
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई, अमित फक्कड गावटे ने ली समीर वानखेडे की जगह बने मुंबई नारकोटिकस कंट्रोल ब्युरोके झोनल डायरेक्ट…मुंबई NCB झोनल डायरेक्टर अमीत फक्कड2008 IRS बॅच के आय आर एस अधिकारी है।अमीत गावटे 31/5/2022तक बेंगलुरू युनिट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। उनके पास चेन्नई का भी अतिरिक्त भार था। इस से पहले समीर वानखेडे को 4 महिने का एक्स्टेंशन मिला था। क्रूझ केस मे आर्यन खान मामले की वजह से समीर वानखेडे को एक्स्टेंशन नही दिया। खबर है की आर्यन केस मे 2 अधिकारीयो का निलंबन भी हुआ है।