
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखल कर सात दिन कि उनकी जमानत बडाने कि अपील कि है.जानकारी के मुताबिक हेल्थ कारणो से सात दिन अंतरीम जमानत बडाने कि अर्जी कि है.वैसे उनकी जमानत 2जून तक है उन्हे 2जून को फिर से जेल जाना है परंतु उनके स्वास्थ्य के चलते उन्होने चेकअप के लिये सात दिन का समय मांगा है. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक जेल मे अरविंद केजरीवाल का 7 किलो वजन घट गया और क्रेटाईन लेवल बड गया है. यह बडी बिमारी के लक्षण हो सकते है.
अरविंद केजरीवाल को 2 जून को करना है सरेंडर।
- मैक्स के डॉक्टरों ने जाँच की है और केजरीवाल को PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत।
-जाँच करवाने के लिए 7 दिन की ज़रूरत।