
प्रतिनिधी :मिलन शहा
आम आदमी पार्टी तसेच महाविकास आघाडी I.N.D.I.A आघाडी मे ख़ुशी कि लहेर!
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चुनावी प्रचार के लिये अंतरीम जमानत मिली है इस से इंडिया आघाडी मे ख़ुशी कि लहेर फैल गई है. लेकिन यह अंतरीम जमानत 1जून तक मिली है. लेकिन इस दरम्यान अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के कार्य नही करसकते हा लेकिन चुनाव प्रचार कर सकते है