
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :राऊज अवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मे जमानत दि है. 21मार्च 2024 को ईडी ने कारवाई करते हुये गिरफ्तार किया था. आम चुनाव के दरम्यान उनकी गिरफतारी से आम आदमी पार्टी पर दबाव बना था.लेकिन 10मे से 1जून 2024तक उनको चुनाव प्रचार के लिये अंतरीम जमानत मिली थी. फिर 2जून को उन्होने आत्मसामर्पण किया था.
अब उनको रेगुलर जमानत मिली है. केजरीवाल को जमानत मिलने से इंडिया गठबंधन और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी मे खुशी कि लहेर फैल गई.आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह पर जशन मनारहे है.