हेंद्राबाद पुष्पा फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को एक सिनेमा हॉल मे भगदड मे एक सिनेमा प्रेमी कि मृत्यू के सिलसिले मे अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करअदालत के आदेश से जेल मे डाला था.उन्हे 14 दिनो के रिमांड मिली थी.इस बीच अल्लू अर्जुन ने हायकोर्ट मे इस केस को रद्द करने कि अर्जी दि थी और साथ ही इस मामले मे जमानत कि अर्जी को कोर्ट ने स्वीकारते हुये उन्हे राहत देते हुये अंतरीम बेल दि. कुछ पल के लिए अल्लू अर्जुन जेल मे गये पर बेल होते ही उनकि रिहायी हुई.