अशोकजी गोयल एक मसीहा ,मार्गदर्शक और नेक इंसान अब नही रहे!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई, जाने माने प्रसिद्ध विकासक और सामाजिक कार्यो मे अग्रेसर रहने वाले संतुलन के गुरू बालाजी तांबे के अनुयायी अशोकजी गोयल का निधन दिनांक 18 मार्च 2022 को मालाड स्थित घर मे हुआ। अशोक गोयल जी के अचानक जाने से कई लोगो ने अपना मेंटर खोया।हमेशा मदद के लिये तत्पर और आगे बढ कर अमीर गरीब उंच नीच कोई भेद भाव न करते हुये हर एक को समान नजरिये से देखते हुये जो बन पडे वह मदद करते।उनके अचानक जाने से एक कुशल ।विकासक,मार्गदर्शक और सभी की मदद करने वाला इंसान रुपी मसीहा के जाने से सामाजिक,व्यवसायिक क्षेत्र मे सन्नाटा छा गया है।श्रद्धांजली अर्पण करने और अंतिम दर्शन के लिये सभी क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे।ल

पत्रकार “निसार अली”गोयल अंकल जैसे व्यक्ती का दुनिया से अचानक जाना एकसमाज के लिये और मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से बडी हानी हुयी है जीसकीक्षती पूर्ती कभी नही हो सकती । गोयल अंकल हर समय मदद के लिये तत्पर रहते चाहे मदद मांगणे वाला कोई भी हो। कई मौको पर अंकल को सामने से मदद का हाथ बढाते देखा है।भगवान उनकी आत्मा को शांती दे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *