आक्सा चौपाटी पर तीन बच्चों की जान बचाई

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी-सोमा डे

मुंबई: आक्सा चौपाटी पर आज शाम करीब 4:50 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। मालवणी-मालाड इलाके के तीन बच्चे समुद्र में तैरते समय अचानक गहरे पानी में फंस गए। लेकिन मौके पर मौजूद जीवरक्षक मन वैती, जिग्नेश म्हात्रे और रुतिकेश कोळी ने तत्काल बहादुरी दिखाते हुए समुद्र में छलांग लगाई और तीनों बच्चों को सुरक्षित किनारे पर ले आए।

समय पर दिखाई गई सतर्कता और साहस के कारण तीनों बच्चों की जान बच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इन जीवरक्षकों की जमकर सराहना की। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए समुद्र तट पर जाते समय सावधानी बरतें, मौसम की जानकारी लें और जीवरक्षकों के निर्देशों का पालन करें।

कुछ दिन पहले एक १३वर्षीय बालक की अकसा समुद्र मे डुब कर मृत्यू हुयी थी ।


Share

4 thoughts on “आक्सा चौपाटी पर तीन बच्चों की जान बचाई

  1. या घटनाला खरा जवाबदार कोण हेच नक्की समजत नाही आई वडिल की मुल कि तट रक्षक या सर्व गोष्ठी कडे पाहण अतिशय महत्त्वाचे आहे

  2. प्रथम हम,
    मन वैती,जिग्नेश म्हात्रे, ऋतिकेश कोळी इन जीवनरक्षकोका आभार व्यक्त करते है की ऊनहोने अपनी जान दाव पर लगाकर इन तीनो बच्चो की जान बचाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *