
तीन महीने से बर्बाद हो रहा पानी अब रुका, स्थानीय लोगों ने जताया आभार
एसएम समाचार प्रतिनिधी – सोमा डे | मुंबई
मुंबई: मालाड मालवणी क्षेत्र में कला विद्यालय रोड पर पिछले तीन महीनों से पानी का भारी रिसाव हो रहा था, जिससे हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा था। स्थानीय नागरिकों ने कई बार मुंबई महानगरपालिका (BMC) से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। मालवणी गेट नंबर 8 पर स्थित कला विद्यालय के सामने जल कनेक्शन की पाइप लाइन टूटने से लगातार पानी बह रहा था। नागरिकों ने पी-उत्तर विभाग के जल विभाग से इस रिसाव को बंद करने की मांग की थी, मगर शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मगर, जैसे ही एसएम समाचार में इस विषय पर खबर प्रकाशित हुई, महानगरपालिका प्रशासन हरकत में आया।
तुरंत कार्रवाई करते हुए टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत की गई।
इससे अब रोजाना हजारों लीटर पानी की बचत हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने एसएम समाचार का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“अगर मीडिया ने हमारी आवाज़ नहीं उठाई होती, तो शायद ये रिसाव महीनों और चलता रहता।”

बहुत बढ़िया
Great
Nice