
प्रतिनिधी : मिलन शहा
अजी केरल के थे, IT प्रोफेशनल थे उन्होंने आत्महत्या कर ली है
उन्होने अपनी फाइनल इंस्टा पोस्ट में लिखा कि RSS के कई लोगों ने उनका बलात्कार किया वो बचपन से RSS की शाखा में जाते थे. और लिखा है कि जब वह 3 या 4 साल के नाबालीग थे तभी se उनका यौन शोषण किया जाता रहा है.
यह बडा ही गंभीर आरोप है और इस पर अभी तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कि ओरसे कोई भी प्रतिक्रिया या अधिकारिक स्पष्टीकरण या बयान नही आने से इस घटना पर समाज माध्यमो मे तरह तरह कि चर्चा शुरु है और केरला मे साम्यवादी संघठण इस घटना पर आंदोलन कर जाँच की मांग कर रहे है.
सभी कि नजर RSS पर लगी है कि वह इस घटना पर क्या रुख अपनाता है.
Sad culprits should be punished
Sad culprits should be punished
Very serious incident government should act