इंटरफेथ काँफेरेन्स!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक


आॕल इंडीया मिली काऊंसिलने कल इस्लाम जिमखानना मे अयोजन किया था।आज की राजकीय और सामाजिक परिस्थिती पर विचार मंथन करने केलीये यह परिषद डॉ जहिर काझी इनकी अध्यक्षता मे ली गयी ।इस परिषद मे युसूफअब्राहाणी,विद्याताई चव्हाण, अॕड यूसूफ मुच्छाला मेराज सिद्दीकी, विशाल हिवाले इमानूद्दीन मुफ्ती,सचिन परब, बिपीन तिवारीं ने अपने विचार रखे. इस परिषदमे देश भर से मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सहभागी हुये थे देश की विदयमान सामाजिक और राजकीय परिस्थिती सभी समाज घटकोको एकसाथ जोडकर सामाजिक विश्वास निर्माण करने का कार्यक्रम करने का इस परिषद मे तय हुआ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *