
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :केंद्र कि एनडीए सरकार द्वारा पेश बजट मे राज्यो के साथ भेद भाव का आरोप लगाते हुये इंडिया गठबंधन के सांसदो ने आज सुबह संसद भवन परिसर मे धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के विरोध मे नारे बाजी कर भाजप प्रणित सरकारो को निधी ज्यादा दि गई और गैर भाजप कि राज्य सरकार को नाममात्र निधी देने के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.