
Admin
मुंबई,महाविकास आघाडी के महत्व के नेता राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रवक्ता विधायक मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने आखीर गिरफतार कर ही लिया। बहुत दिनो से महाविकास आघाडी और राष्ट्रवादी काँग्रेस की ओर से भाजप,नारकोटिकस कंट्रोल ब्युरो,और केंद्र सरकार के खिलाफ निर्धास्त होकर बोलने वाले नवाब मलिक को आखीर कार ईडी ने आज तडके सुबह 6 बजे के करीब उनको घर से पुछ ताछ के लिये उठाकर लेगयी। मिली जानकारी के मुताबिक कोई नोटीस या समन्स भी दिया नही गया। पिछ ले कई दिनो से अटकले लगाई जा रही थी और राजनैतिक गलियारो मे इस संदर्भ मे चर्चा भी चलरही थी की अब किसका नंबर? जीस प्रकार से नवाब मलिक ने नारकोटिकस कंट्रोल ब्युरो के डायरेक्टर समीर वानखेडे की पोल खोल की थी उसके बाद यह तय था की नवाब मलिक की भूमिका से समीर वानखेडे का दुसरा रूप सामने आय था जीसकी वजह से केंद्र की मोदी सरकार और भाजप की भी बोलती कुछ हद तक बंद हुयी थी इस प्रकार की चर्चा महाराष्ट्र के राजनैतिक नेताओ मे चल रही थी। इस से यही अंदाजा लगाया जा सकता है की केंद्र सरकार ने ईडी के माध्यम से नवाब मलिक से हिसाब चुकता करने के हेतू से उनपर कारवाई की है ऐसी समझ आम लोगो की हुयी है। मात्र यदी तकनिकी तौर पर नवाब मलिक की गिरफतारी मनी लौंडरिंग के आरोप मे हुयी है। इस संदर्भ मे ईडी ने नवाब मलिक की गिरफतारी की वजह स्पष्ट करते हुये जारी लिखित बयान मे यह जानकारी दि है।
राष्ट्रवादी काँग्रेस मुखीया” शरद पवार” ने इस कारवाई पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा की कोई बाजी मुस्लिम कार्यकर्ता हो तो उसका संबंध दाऊद से जोडा जाता है। राष्ट्रवादी काँग्रेस महाराष्ट्र अध्यक्ष “जयंत पवार” यह कारवाई नवाब मलिक पर बदले की भावना से की गयी है।महाराष्ट्र काँग्रेस अध्यक्ष”नाना पाटोले” नवाब मलिक पर यह कारवाई केंद्र का उनपर गुस्सा है की उनहोने समीर वानखेडे के और क्रूझ ड्रग्स प्रकरण मे पोल खोल का बदला लेने के लिये की गयी है। पर नवाब मलिक के साथ हम सभी खडे है।
इस दरम्यान राष्ट्रवादी काँग्रेस मुखीया शरद पवार और राष्ट्रवादी काँग्रेस,और काँग्रेस के बडे मंत्री बाला साहेब थोरात, अशोक चव्हाण, जैसे नेता शरद पवार के घर सिल्वर ओक मे आगे की लढाई और रणनीती पर मंथन कररहे है। दरम्यान ईडी ने नवाब मलिक की 14 दिनो की कस्टडी की मांग ईडी कोर्ट मे की है।
राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने ईडी कार्यालय के बाहर जोरदार घोषणाबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया है।
