
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
पुलीस प्रशासन को मिला मुस्लिम समुदाय का पुरा और सकारात्मक प्रतिसाद।
“हमने आप को एक कदम आगे आने के लिये कहा पर आप दस कदम आगे आये आप का बहुत बहुत धन्यवाद”-विशाल ठाकूर पुलीस उपायुक्त परिमंडल11.
मुंबई, उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन मुंबई सहित सभी जागह पर मस्जिदप्रशासन ने किया। जो की स्वागतार्ह पहल है। मुंबई पुलीसने लाउडस्पीकर का उपयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उच्चतम न्यायालय के आदेश से न करे इस के लिये हर एक मस्जिद प्रशासक को संपर्क कर उनके साथ बैठक कर चर्च करते हुये उच्चतम न्यायालय के आदेश की जानकारी देते हिये जनजागृती कर लोगो से पुलीस प्रशासन को सहयोग का आवाहन किया था। जिस्का सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुये मुस्लिम समाज के लोगो ने सहजता से उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया एक्का दुक्का घटना छोड कर सभी ने इसका पालन किया जो नही कर पाये उनपर कानून कारवाई पुलीस जरूर करेगी पर कुछ ऐसे भी थे जिन्होने कोशिश तो की पर कुछ तांत्रिक कारणो से हो नही पाया। इस दरम्यान मुस्लिम बाहुल्या मालवणी मे ईद का त्योहर शांती और उत्साह से मनाया गया। और करीब 70से 80 मस्जिदो मे से 69 ने लॉउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिये अर्जी की थी। जिस्मे से अधिकतर मस्जिदो को मालवणी पुलीस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की शर्त पर एक महिने के लिये परमिशन दि। और मालवणी पुलीस ने वरीष्ठ पुलीस निरीक्षक शेखर भालेराव और पुलीस उपायुक्त विशाल ठाकूर इनकी पहल पर मालवणी के मस्जिद प्रशासन से एक बैठक आयोजित कर चर्चा की जिस्का परिणाम सकारात्मक रहा और पुलीस का काम सहज हुआ। और हार मस्जिद प्रशासक ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने का आश्वासन देते हुये उनकी ओर से पुलीस प्रशासन को हर संभव मदद करने की पेशकश की जीसकी सराहना विशाल ठाकूर ने करते हुये कहा हमने आपको एक कदम आगे आने को कहा आप दस कदम आगे आये। इस तरह का सहयोग आप हमेशा करते रहिये और पुलीस भी लॉ अँड ऑर्डर मेन्टेन करने के लिये पुरी तरह सक्षम और तयार है।मालवणी पुलीस थाने के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक शेखर भालेराव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद कहा।
कई मंदिर प्रशासन ने भी पुलीस के पास भोंगे के ईस्तेमाल के लिये अर्जी दि है।