
प्रतिनिधी :मिलन शाह
राजस्थान :राजस्थान के वर्तमान डिजिपी मोहनलाल लाठर का कार्यकाल 3नवंबर को समाप्त हो रहा है. उनकी जगहआयपीएस 1989 बॅच के उमेश मिश्रा का चयन किया गया है और वह 3नवंबर को पदग्रहण करेंगे.राजस्थान मे उनका कार्यकाल पुरा दो साल का रहेगा उनके सामने कानून व्यवस्था और सामाजिक एकता बरकरार रखना उनके लिये बडी चुनौती होगी.