
प्रतिनिधी:उत्कर्ष बोरले
12 एकल महिलाओ को विशेष कार्या केलीये पुरस्कृत किया गया….
समता पर आधारित आनंदी समाज निर्माण करने के उद्देश्य से राष्ट्र सेवा दल,मालवणी, सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और साक्षर वेलफेअर सोसायटी की ओरसे मुंबई के मालाड मालवणी मे एकल महिलाओ के लीये व्हॅलेन्टाईन डे का आयोजन किया गया था। इस अवसर मालवणी राष्ट्र सेवा दल,की ओरसे बच्चो ने एकल महिलाओ की व्यथा नृत्य नाटक के जरिये प्रस्तुत कर उपस्थितो की आंखे नम करदी।कृपेश कांबले ने ओ री चिरय्या ..गाना गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

एकल महिला अनिता महात्रे ने अपनी कला का प्रदर्शन कर हम किसी से कम नही है इस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। आसमा अन्सारी ने आंदोलन गीत गाकर उपस्थितो मे नई चेतना भरी।

प्रमुख अतिथी विद्या चव्हाण माजी विधायक राष्ट्रवादी पार्टी,शरद कदम कार्याध्यक्ष राष्ट्र सेवा दल मुंबई,श्रुती थोरात पोलीस उपनिरीक्षक प्रमुख निर्भया पथक मालवणी पुलीस थाना,जनार्दन जंगले ,टीडीएफ अध्यक्ष,राजेश सिंह अध्यक्ष आदर्श शिक्षक सेवा संघ,लालजी कोरी उपाध्यक्ष टीडीएफ, प्राध्यापक सुरेंद्र मिश्रा और निसार अली अध्यक्ष सफल विकास वेलफेअर सोसायटी, वैशाली महाडिक सचिव पारसनाथ तिवारी पी एस एस के संस्था अध्यक्षा यासमीन मेमन इनके हाथो समाज मे विशेष कार्य करणे वाली 12 एकल महिलाओ को पुरस्कृत किया गया।115 एकल महिलाओ को साड्या बांटी गयी।

कार्यक्रम कामयाब करने के लिये “मॅक्वॉल्ट पॉवर प्रायव्हेट लिमिटेड” कंपनी की अंशु संदीप अगरवाल और सामाजिक कार्यकर्ती नीता दिनेश शाह इनका महत्व का सहकार्य मिला। साथ ही”सफल वेलफेअर सोसायटी” मुंबई अध्यक्षा मेरी चेट्टी ,कृष्णा वाघमारे, लक्ष्मी काउंडर शशी गुप्ता, वल्ली शेट्टी,मनोज परमार,नमिता मिश्रा, निकोलस पटेल,सोनू शेख,उज्वल मिश्रा, सुज्वल मिश्रा,फिरोज अन्सारी,उत्कर्ष बोरले,अमीत गवली, कृपेश कांबले,स्वप्नाली गोंधले, ज्योती बामगुडे ,राम कोंडालकर ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

आयोजक निसार अली, वैशाली महाडिक ,सेला बोस, विश्व शांती बुद्ध विहार ट्रस्ट,मालवणी पुलीस और इतर मान्यवरो,और सभी मदद करने वालो का आभार व्यक्त किया। ऐसी जानकारी नमिता मिश्रा और प्रकाश जैस्वार ने दि.
