
प्रतिनिधि:प्रकाश जैस्वार
मुंबई, सामाजिक संस्था राष्ट्र सेवा दल, सफल विकास वेलफेयर सोसायटी और साक्षर वेलफेयर सोसायटी द्वारा VALENTINE DAY का आयोजन किया है।इस कि विशेषता यह है कि इस मे एकल महिलाओ को सन्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक श्रीमती विद्या चव्हाण और राष्ट्र सेवा दल, मंबई कार्याध्यक्ष शरद कदम व मालवणी पुलिस थाने की अधिकारी उपस्थित महिलाओ को मार्गदर्शना करेंगे। और विशेष कार्य करने वाली एकल महिलाओ को “कर्तुत्ववान महिला”पुरस्कार से सन्मानित किया जायेगा।यह कार्यक्रम दिनांक 14 फरवरी,2022 को शाम 6.30बजे,विश्व शांती बुद्ध विहार ,मालवणी पुलिस थाने की बगल में मालवणी,गेट नम्ब5,मालाड (वेस्ट) मुंबई-400095 में होगा ऐसी जानकारी राष्ट्र सेवा दल,मालवणी अध्यक्षा नमिता मिश्र,साक्षर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सौरभ जोशीऔर सचिव सेला बोस और सफल वेलफेयर सोसायटी की मुंबई अध्यक्षा मेरी चेटी ने दि है।
।