प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
दहिसर पूर्व के एन. एल कॉम्प्लेक्स मे अर्जुन गृह निर्माण सोसायटी मे सुसजजीत गार्डन का उदघाटन .प्रभाग क्रमांक 2 नगरसेवक जगदीश ओझा इनके हातो बुधवार दिनांक 3अकतुबर को शाम 7 बजे एन एल कॉम्प्लेक्समे अर्जुन गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष दुर्गेश स्थलेकर ,सेक्रेटरी गुरबीर सिंग गुलाटी और खजांची अमोल फातरपेकर इनकी प्रमुख उपस्थित मे हुआ। गार्डन मे छोटे बच्चो के लिये विविध खेल के साहित्य सहित बुजूर्गो के बैठने के लिये बेंच और जॉगिंग ट्रॅक की निर्मिती की गयी है।साथ ही विविध रंगो के फुल और पौधे इस मनमोहक गार्डन का आकर्षण है।इस गार्डन का उपयोग सोसायटी लोग करपाएंगे ।
Very good
Excellent…