प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई, मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक चार सौ करोड मे चार विधायक खरीद करने. की तयारी थी. परंतु समय रहते पुलिस ने कारवाई कर तीन व्यक्तीयो को धर दबोचा है.इनके नाम है सतीश एस, स्वामीजी, और एक उद्योगपती है.मिली जानकारी के अनुसार साईबराबाद पुलिस ने दावा किया है की तेलंगणा राष्ट्रीय समिती पार्टी (TRS )के चार विधायको को प्रति विधायक सौ करोड के हिसाब से चार सौ करोड और समर्थन मिलने के बाद और 50 करोड देने की बात सामने आई है. भाजपा पार्टी इस के पीछे है यह मीडिया से मिली जानकारी से पता चला है. महाराष्ट्र की तर्ज पर तेलंगणा राज्य सरकार को गिराने की मनशा भाजप की थी पर इस की खबर पुलिस को लगते ही उन्होने कारवाई करते हुये.छापा मारकर तीन लोगो को रिश्वत देने के आरोप मे गिरफ्तार किया है अभी पुलिस उनसे आगे की जांच कररही है.