ओम गजानन मित्र मंडल,मुंबई ने मनाया साधेपण से गणेशोत्सव!!

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

मुंबई,ओम गजानन मित्र मंडल, मालाड मुंबई ने 39 वे वर्ष मे गणेशोत्सव साधारण तरिके से मनाया।शाडू मिट्टी की गणपती की 2 फूट की मूर्ती की स्थापना की गयी।कोरोना महामारी के इस दौर मे प्रशासन द्वारा जारी नियमो का पूर्णत पालन करके गणेशोत्सव मनाया गया।
आनंद चिकणे. स्वप्निल डुंबरे. समीर कोकरे . अमित घार्गे. सुदर्शन लवेकर. जतिन चव्हाण.अमेय मेमाणे और महिला व इतर कार्यकर्ताओ ने गणेशोत्सव उत्साह से मनाया ऐसी जानकारी स्वप्निल डुंबरे ने दि।।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *