
ज्ञापन देते हुये आप के हाजी मकसूद मुल्ला और वरिष्ठ पुलीस अधिकारी शेखर भालेराव
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलीस थाने मे आम आदमी पार्टी की स्थानिक निकाई ने दिनांक 13 नवंबर को मालवणी पुलीस स्टेशन में कंगना राणावत के खिलाफ़ F.I.R दर्ज करने के लिये ज्ञापन दिया।यह ज्ञापन हाजी मक्सूद मुल्ला के नेतृत्व मे मलाड विधानसभा की टीम ने दिया जिस्मे अल्पना दत्ता,उमादेवी,अशपाक शेख,
जमीलउपस्थित थे।यह ज्ञापन वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक शेखर भालेराव के दिया गया।
हालही मे कंगना राणावत ने एक मीडिया इंटर्व्हिव मे दिये गये बयान से बवाल मचा हुआ है।