
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,कमल रशीद खान फिल्म कलाकार को मालाड पोलीस ने 2020 मे किये गये एक ट्विट के मामले मे गिरफतार किया है। जैसे ही वो मुंबई एअर पोर्ट पहूंचे उन्हे मालाड पोलीस की टीम ने गिरफतार कर कानुनी कारवाई पुरी कर बोरिवली कोर्ट मर पेश करेगी।कमाल खान हमेशा अपने बायनो के लिये विवादो से घिरे रहते है। करिब दो साल पहले मालाड पोलीस ने अनके खिलाफ केस दर्ज किया था पर वो देश मे नही थे इसलीये उनकी गिरफतारी नही होसकी थी पर जैसे ही वह देश लौटे उन्हे पोलीस ने एअर पोर्ट सेगिरफतार किया है।