काँग्रेस का मलाड मे अनोखा आंदोलन….!!!

Share

हातगाडी पर मरीज …..

रस्ते पर महिलाओ ने सेखी रोटीया।

          मुंबई(प्रतिनिधी)  मुंबई कॉग्रेस  की ओर से मलाड एसव्ही रोड, न्यू येरा सिग्नल के पास बढते इंधन के भाव और, खाद्य तेल और दुसरी गृहउपयोगी चिजो की बढती किमतो के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध मे आंदोलन किया।

आंदोलन के जरीये यह बताने की कोशीश की अगर किमते ऐसे ही बढती रही तो अम्ब्युलन्स भी हातगाडी पर बनाने की नौबत आयेगी और गृहनियो को चूलहे पर खाना बनाना होगा।
मुंबई काँग्रेस सचिव,संतोष चिकणे ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ यह आम जनता का आंदोलन है ऐसा कहा और केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने मे नाकाम हुयी है।इसलीये केंद्र सरकार से बीजेपी को हटाना ही एक विकल्प मात्र है।साथ ही पक्ष श्रेष्ठी के आदेश से और मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और मुंबई के पालकमंत्री अस्लम शेख के मार्गदर्शन मे आम जनता के हित मे सदैव रस्ते पर उतर कर आंदोलन करते रहेंगे ।

मुंबई कॉग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, असलम शेख कॅबिनेट मंत्री महाराष्ट्र राज्य और कार्याध्यक्ष चरणसिंग सप्रा इनके मार्गदर्शन मे आंदोलन किया गया।इसमे
मेहबूब खामकर,डॉ. नेकसन नाटके, ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र मोगरे, मुरगन पिल्लई,संगीता अनथोनी, संध्या नाझरे,निर्मला शहा,पंकज कपूर
रोशन कांबळे,पूजा जवेरी,महेश धावडे,मुरुगन पिल्लई, कैलास आंबरे, सागर चेउलकर,विनय गोताड,विवेक पाडावे,दत्ता पाटील,कल्पेश मोरे,साहिल साळवी, प्रेम धोत्रे, प्रमोद भोसले,सचिन मसलकर,
रवी भील, जयेश पटेल, अमर ठाकोर,स्वप्नील डुंबरे,
व इतर पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *