प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
कांदिवली पश्चिम स्थित केडी कंपाऊंड गांधी नगर चारकोप मे पुलीस ने कारवाई करते हुये एक 45 वर्षीय व्यक्ती को गिरफतार किया है ।उसपर आरोप है की वह बिना किसीं भी डिग्री के डॉक्टरी करराहा था। क्राईम ब्रांच 11, को अपने खबरी से जानकारी मिली थी की एक 45 वर्षीय मासिहुद्दीन अब्दुल हयी खान को जाल बिछाकर गिरफतार किया। पोलीस निरीक्षक विनायक चव्हाण इनके मार्गदर्शन व नेतृत्व मे ए पी आय.अभिजित जाधव ने खबरी की सूचना पर एएसआय कांबले,हवालदार गायकवाड, पुलीस नायक केणी, महिला पुलीस नायक कदम इनके दसते ने महानगर पालिका आर/दक्षिण कार्यालय, की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नीलम दलवी इनको बुलाकर शमा हेल्थ केअर, केडी कंपाऊंड, गांधी नगर, कांदिवली पश्चिम मुंबई.इस जगह छापा मारा वहा मासिहुद्दीन अब्दूल हयी ये खुडको डॉक्टर बताकर लोगो का इलाज कर उन्हे फसा रहा था। ऐसा पुलीस को दिखाई दिया। वैद्यकीय अधिकारी की फिर्याद पर कांदिवली पो. ठाणे मे गुरक्र. 1002/21 कलम 419, 420 भादवि सह कलम 35, 36 मेडिकल प्रॅक्टिषनर्स कायदा अंतर्गत गुन्हा रजिस्टर किया और आगे की जांचं के लियेआरोपी बोगस डॉक्टर को कांदिवली पो ठाणे के हवाले किया।
Dangerous