किरीट और नील की बडी मुश्किल कभी भी गिरफतार हो सकते है?

Share

किरीट सोमय्या हाय कोर्ट मे अपील करसकते है।बेटे नील की अग्रीम जमानात अर्जी पर आज होगा फैसला!

प्रतिनिधी:मिलन शाह

मुंबई, भाजप के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या की अग्रीम जमानत की अर्जी सत्र न्यायलायने खारीज करने से बडी मुश्किल कभी भी हो सकती है गिरफतारी।उनपर आरोप है की आयएनएस विक्रांत युद्ध पोत को भंगार मे बेचे जाने से बचाने के लिये और विक्रांत मे युद्ध से जुडा संग्रहालय बनाने के उद्देश्य से किरीट सोमय्या और उनके सहयोगीयो ने जनता से चंदा जमा किया था और वह राज्यपाल कार्यालय को सौंम्पा मात्र पुलीस जांचं मे ऐसा नही पाया गया वही एक पूर्व फौजी ने चंदा देने के बाद उसकी पावती उन्हे दि नही गयी। करीब 57 करोड जमा कर उसे राज्यपाल कार्यालायमें न जमा कर ऊस का अपहार करने का आरोप सोमय्या पर है। इस सिलसिले मे पुलीस नेउन्हे संमन्स दिया था।पर वह पुलीस के समक्ष जांचं के लिये हजार नही हुये । और सिधे सत्र न्यायालय मे अग्रीम जमानात अर्जी की थी जो खारीज होने से उमकी समस्या और बडी है। उनके बेटे नील किर्रजी पर आज न्यायालय फैसला देगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *