प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मालाड पश्चिम मालवणी मे किसानो के समर्थन मे जाहीर सभा का आयोजन मालवणी विकास मंच की ओरसे किया गया।26 नवंबर को संयुक्त किसान आंदोलन को एक वर्ष हुआ। इस लिये इस सभा का आयोजन किया गया था।मान्यवरो ने किसानो की मदद के लिये आगे भी अपना समर्थन देने का निश्चय किया और किसानो के संघर्ष को समर्थन देते हुये कामगार विरोधी कायदा भी रद्द हो ऐसी मांग की गयी। इस अवसर पर सीपीएम,सिपीआय, आम आदमी पार्टी,काँग्रेस, राष्ट्र सेवादल सहभागी हुये।ज्येष्ठ कॉम्रेड ए. सी. श्रीधरन,ऍडव्होकेट सईद शेख,रईस शेख,अब्राहाम थॉमस,और पदाधिकारी कार्यकर्ता सहभागी हुये।