कुर्ला रहवासियों का मनपा एल वार्ड पर हंडा मोर्चा…

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

बिल्डिंग नंबर 19 को पानी की कटौती क्यों ? – अध्यक्ष अमृत कांबलेने किया मनपा से सवाल?

मुंबई – कुर्ला एल विभाग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 164में कोहिनूर हॉस्पिटल के सामने एचडीआईएल बिल्ड़िंग नंबर 19 के रहिवासी पिछले तीन चार महीने से पानी की समस्या से झूझ रहे रहवासियों ने अब मनपा एल वार्ड के पानी विभाग के खिलाफ हंडा मोर्चा निकाला है। आपको बता दे कि स्थानीय रहवासियों ने मीटिंग बुलाई और सभी लोगो ने इस पानी की समस्या को देखते हुए दिनांक 19 जून(सोमवार ) सुबह 9.30 बजे एचडीआयएल से एल विभाग तक रास्ते पर हंडा मोर्चा निकालने की बात कही। वही स्थानीय लोगों के एल वार्ड के खिलाफ काफी गुस्सा है। वही आई अम्बे हाउसिंग सोसायटी ए विंग के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई सालों से यह समस्याएं आती थी। पर इस बार यह समस्या लोगों के लिए जंजाल बन गयी है। हमने कई बार शिकायत की यहाँ तक कि मोर्चा निकालने के लिए पहले भी कई बार पत्र दे चुके है पर स्थानीय पुलिस और एल विभाग के कुछ अधिकारियों ने आश्वासन देकर हमे भेज दिया। और अभीतक इस समस्या का समाधान नही हो रहा है। स्थानीय नगर सेवक, या विधायक अभी तक इस समस्या पर कोई खास कदम नही ले रहे न ही किसी का ध्यान है। स्थानीय लोगो का कहना है कि हम कहा – कहा से अपने कंधे पर ,सर पर रात रात तक पानी भरते है। कितने लोग बीमार हो गए। हम दिन में काम करे रात में पानी भरे मनपा के सारे पानी बिल भरने के बाद भी हम बूंद- बूंद के लिए क्यों तरसे हमे जवाब दो हमारा काम करो। गुस्साए लोगों का कहना है कि अब इन्हें मोर्चा निकालने से कोई नही रोक सकता मनपा को जवाब देना होगा चाहे इसके लिये हमे रास्ते पर उतरकर आंदोलन ही क्यो ना करना पड़े।

क्या है मांगे.

१) इनकी मांगे है कि हमारे बिल्डिंग को नया कनेक्शन दिया जाये
२) हमारे पाईप लाइन को बदल कर ऊपर लिया जाए ताकि पानी हमे अच्छे से मिल जाये।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *