
प्रतिनिधी :मुंबई हायकोर्ट ने मुंबई महानगरपालिका की अर्जी प्रेम आदेश पारित करते हुये मुंबई महानगर पालिका को आदेश दिया है की अगले 2हफतो मे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के जुहू स्थित आधीश बंगले पर तोडक कारवाई करके उसका आहवाल कोर्ट मे जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही उनके बंगले का अवैध बांधकाम रेगुलराईस करने की अपील खारीज करते हुये ₹10लाख का जुर्मं लगाया है साथ राणे ने सुप्रीम कोर्ट मे जाने समय भी नही दिया है.