
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली, आबकारी नीती के मामले मे आम आदमी पार्टी के संस्थापक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिर ईडी ने गिरफ्तार कर ही लिया l पिछले कई महिनो से ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दस समन्स दिये थे मात्र केजरीवाल ने ईडी जाने से इन्कार कर इसके खिलाफ दिल्ली हाय कोर्ट मे याचिका दायर कि थी l केजरीवाल कि गिरफतारी के बाद पुरे देश मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रास्तेco उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कररहे हैं l वही पुरे विपक्ष ने केजरीवाल कि गिरफ्तारी का निषेध किया हैं l राहुल गांधी ने बयान जरी कर कहा हैं कि “डरा हुआ तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता हैं” अब लोगो द्वारा चुने हुये मुख्यमंत्रीयो को गिरफ्तार करना आम बात हो गयी हैं l India इस्का मुंहतोड जवाब देगा l