
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीती मामले मे अंतरीम जमानत दि है.
ईडी द्वारा उनकी गिरफतारी को चुनौती वाली याचिका को आगे बडी बेंच के पास भेज दिया है. अरविंद केजरीवाल को अंतरीम राहत जरूर मिली है पर अभि उन्हे जेल मे ही रहना पडेगा.क्योंकी सीबीआय ने उन्हे इस मामले मे गिरफ्तार किया है.वही उनको सीबीआय मामले मे भी जमानत मिलने पर ही वह जेल से बाहर आ सकेंगे.