
प्रतिनिधी : मिलन शहा
मध्य प्रदेश में जहरीली खांसी की दवा “कोल्ड्रिफ” से हुई 23 बच्चों की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस प्रकरण में दोषी पाई गई श्रीसन फार्मा कम्पनी के डायरेक्टर जी. रंगनाथन को एसआईटी (Special Investigation Team) ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन की लोकेशन का सुराग देने वाले को एसआईटी ने ₹20,000 का घोषित इनाम दिया है। जांच एजेंसी पिछले कई दिनों से उनकी तलाश में थी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद 23 मासूमों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि सिरप में जहरीले तत्वों की मात्रा अधिक पाई गई थी।
एसआईटी अब इस मामले में श्रीसन फार्मा के अन्य अधिकारियों और सप्लायर्स से भी पूछताछ कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कम्पनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है और प्रोडक्शन यूनिट को सील कर दिया गया है।
खर तर याना अटक करून काहि उपयोग नाही याना फासावर चढवावे
खर तर याना अटक करून काहि उपयोग नाही याना फासावर चढवावे नाही तर हे जामिनावर सुटतील आणि यजेत राहतील
याना फासावर चढवावे नाही तर हे जामिनावर सुटतील आणि यजेत राहतील
याना फासावर चढवावे नाही तर हे जामिनावर सुटतील आणि मजेत राहतील
Very bad for money such notorious things
Very bad
Bhayanak