
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,राहुल गांधी के इन्कार करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरीष्ठ नेता अशोक गहलोत काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष बनाने पर आम सहमती बनी है।सुत्रो की जानकारी के मुताबिक गांधी परिवार मे गहलोत के नाम पर सहमती दर्शायी है।कुछ हीदिनो मे हो सकती है गहलोत की तासपोशी क्योनकी काँग्रेस वर्किंग कमिटी मे औपचारिक तौर पर इस का निर्णय होगा।दुसरी ओर सोनिया गांधी मेडिकल जांच के लिये अमेरिका जा रही हसी और अनके साथ राहुल गांधी भी जा रहे है सुत्रो की जानकारी के मुताबिक सिडब्लूसी को संघठण अंतर्गत चुनाव की तयारी करने का आदेश हाय कमांड ने दिया है।