प्रतिनिधी :मिलन शहा
क्राईम :साइबर ठगी की कहानी हैरान करने वाली है।कानपुर में साइबर ठगी के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं।
गूगल पर बैंक नंबर सर्च करने के चक्कर में लोगों के खातों से करीब 1.9 लाख रुपये चोरी हो गए।एक शिकार वायुसेना अधिकारी था, जबकि दूसरी पीडित एक महिला के साथ ठगी हुई।नर्सिंग अधिकारी अखिलेश सुभाष कानपुर कैंट में तैनात थे। वह मूल रूप से केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं।वह अपनी बँक का नंबर ढुंढ रहे थे और जो नंबर मिला वह फर्जी निकला और वह ठगे गये ।
Need to be vigilant