प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
महाराष्ट्र में Omicrone के 11 नये मामले केस मिले। उसमे से मुंबई 8 मामले है।इस्के साथ महाराष्ट्र मे Omicrone के कुल 65क्स हुये।आपली मुंबई मे संख्या 30 हुयी।
खुशी की बात है की आधे से ज्यादा 34 लोगो की निगेटिव्ह रिपोर्ट आने के बाद घर वापस भेज दिया गया है।
हर तरह के कार्यकर्मो मे indore 50%और 25%संख्या की मर्यादा होगी। किसीं भी सुरत मे 200 से अधिक संख्या की लिमिट।
इस से अधिक संख्या के लिये स्थानिक पालिका प्रशासन से अनुमती लेंनी होगी।
Omicrone Varient Effect
इन सारी वजहो से हॉटेल, रिसॉर्ट, व्यवसाययिको की चिंता बढायी साल मे 31st December ऐसा मौका होता है जब हॉटेल व्यवसायिक अच्छी कमाई करते है और इसके लीयेबडी तयारी और इन्व्हेस्टमेंट भी किया जाता है।परंतु Omicrone Varient effect के चलते पर्यटन , हॉटेल,रेस्टॉरंट, और इस से जुडे व्यवसाय को बडा आर्थिक नुकसान झेलना पड सकता है। फिरभी इस व्यवसाय से जुडे लोग सरकार और प्रशासन पर उम्मीद लगाये बैठे है। 2020 और अब 2021 लॉक डाउन और कोरोना महामारी से इस व्यवसाय की कमर तोड दि है। फिर भी व्यवसायी पोसिटीव्ह है।
