
प्रतिनिधी:मिलन शाह
कैदी नं241383 होगा।
मुंबई,पंजाब काँग्रेस अध्यक्ष औरप्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट के सीतारे नावज्योत सिंह सिद्धू को हाल ही मे 33 वर्ष पुराने मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने 1 वर्ष की सजा सुनाई है।इस से पहले पंजाब हाय कोर्ट ने 3 साल कि सजा सुनाई थी। नावज्योत सिंह सिद्धू ने पतियाला कोर्ट मे सरेंडर किया है। मात्र उनकी सेहत ठीक नही होने से माता कौशल्य असपताल मे उनकी जांच हो रही है। अनके सिने मे दर्द को शिकायत के बाद उनका उपचार वहा शुरू है।पटियाला जेल मे उनका कैदी नं241383 होगा।