क्रीडा संकुल के उदघाटन पर मचा बवाल!!जानिये कहा?

Share

विशेष प्रतिनिधी

सांसद गोपाल शेट्टी ,विधायक अतुल भातखलकर ,औरं भाजपा के नगरसेवको 64लोगो पर केस दर्ज किया मालवणी पुलीस थाने मे!!

मुंबई,मालाड स्थित मालवणी लगुन रोड पर सुसज्जीत क्रीडा संकुल जिस्का नाम टिपू सुलतान रखा गया है। ऊस पर भाजयुवा मोर्चा , भाजपा और हिंदुत्ववादी संगठनो ने इसका विरोध किया है। दिनांक26 जनवरी को शाम 4.30बजे इस सुसज्जीत क्रीडा संकुल का उदघाटन स्थानिक आमदार और मुंबई शहर पालकमंत्री अस्लम शेख के हाथो होने वाला था। इस के विरोध मे भाजपा सहित बजरंग दल और भाजपा के उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भातखलकर, और भाजपा के मालाड के नगरसेवक और कार्यकर्ताओ ने मार्वे रोड पर चक्का जाम करते हुये तीव्र घोषणा बाजी की ।परंतु पुलीस ने सख्ती से इस आंदोलन को नियंत्रित करते हुये।कोई अप्रिय घटना ना हो इसका पुरा ध्यान दिया इस बीच अस्लम शेख टिपू सुलतान क्रीडा संकुल का उदघाटन समय पर किया और उनहोने मालवणी के गरीब बच्चो के लिये विविध खेल मे अपना हुनर बता सखे और मालवणी का नाम देश और दुनिया मे उजागर करे इस लिये उनके उज्वल भविष्य के लिये यह क्रीडा संकुल का निर्माण किया इस मे क्रिकेट मैदान,पिच,और नेट लगाई है। वोल्लीबॉल कोर्ट, Lawn Tennis कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, इनडोअर बॅडमिंटन के 2 कोर्ट,फुटबॉल खेलने के लिये खुला मैदन साठी दर्शको के बैठने के लिये भी स्टँड बनाया गया है। इस का लाभ मालवणी जैसी मजदूर बस्ती के बच्चो को मिलेगा। और यह मालवणी सहित मालाड मे गरीब बच्चो मे खेल के प्रति रुझान बढाने मे मदद होगी। और मालवणी से एक दिन होन्हार बच्चे तेंडुलकर,कपिल देव और अझहरुद्दीन जैसा नाम रोशन करेंगे। ऐसा विश्वास अस्लम शेख ने व्यक्त किया और आने वाले समय मे इस से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया।

दरम्यान आंदोलको को पुलीस ने गिरफतार कर 64 लोगो पर केस दर्ज किया। इनमे सांसद गोपाल शेट्टी,विधायक अतुल भातखलकर, मालाड के नगरसेवक और भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल है।

मालाड लिंक रोड,मार्वे रोड पर आंदोलनकारियो ने काँग्रेस के बॅनर फाडे।

आंदोलनकारी और पुलीस के बीच हुयी झडप मे पुलीस अधिकारी सूर्यवंशी की पिस्तूल से 2 काडतुस चोरी का भी केस मालवणी पुलीस थाने मे दर्ज हुआ है।

2011 मइ यह प्लॉट तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अलोट किया था। और ऊस का शीला न्यास भी किया था। 2013 मे हाल मे भाजप के राज्य सभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ने रोजगार मेले का उदघाटन किया था। इस के अलावा देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाHल मे भी इस जगहजे कुमार कंपनी को भाडे पर दिया था तभी भी इस का नाम टिपू सुलतान ही था ऐसा स्थानिको का कहना है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *