खरगे ने BJP को मोहन भागवत का बयान याद दिलाया।

Share

file photo

प्रतिनिधी :मिलन शहा

काँग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले-एकता को तोड़ने में नरेंद्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।’एक हैं तो सेफ हैं’ कहने वाले नरेंद्र मोदी ‘सेफ’ रहने ही नहीं दे रहे।

भाजपा न केवल वोट चुराती है, बल्कि विधायकों और सरकारों को भी चुराती है..भाजपा नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है…

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ना बंद करने वाला बयान भाजपा को याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। लोगों की एकता को तोड़ने में नरेंद्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। धर्म और जाति के नाम पर लोगों के बीच झगड़ा कराया जा रहा है। 

दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान की रक्षा के लिए आयोजित महारैली में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां-कहां मस्जिद की जगह पहले मंदिर थे। लेकिन 2022 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है।’ जब आरएसएस प्रमुख ने ही यह बात कही है तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों कराया जा रहा है। हम सभी तो एक हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन वह सेफ रहने ही नहीं दे रहे। सच्चाई ये है कि काटने और बांटने वाले भाजपा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ है, जिसके लिए राजनीतिक शक्ति बेहद जरूरी है। 

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, भाजपा कभी EVM से वोट चुराती है तो कभी जनता द्वारा चुने हुए विधायकों को चुराती है। कभी जनता की पेंशन चुराती है तो कभी किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य चुराती है। कई बार शिकायतें आती हैं कि चुनाव हो जाने के बाद भी EVM में 99 प्रतिशत बैटरी बची रह गई, तो कभी एक घंटे में हजार वोट डाल दिए गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, देश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती ही जा रही है, लेकिन फिर भी नरेंद्र मोदी इस ओर ध्यान नहीं देते। इसलिए हम साथ मिलकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने के साथ ही आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म कर उसे आगे बढ़ाएंगे, तभी पिछड़े वर्गों और अन्य लोगों को उनका हक मिलेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *