गटर पर ढक्कन न होने से राहगीरों गिरने का धोका…

Share

एसएमएस -सोमा डे

मुंबई : मालाड पश्चिम के आजमी नगर परिसर में कई जगहों पर नालों पर ढक्कन न होने के कारण नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हुआ है। मालवणी गेट नं. 7 आजमी नगर क्षेत्र में कई गटर खुले पड़े होने से छोटे बच्चों के गिरकर घायल होने की आशंका बढ़ गई है।

इन खुले नालों के घरों के ठीक सामने होने के कारण कई महिलाएं पहले भी संतुलन बिगड़ने पर गिर चुकी हैं। वहीं दत्तक वस्ती योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को भी कूड़ा ले जाते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले के किनारे से गुजरते समय कर्मचारियों को मानो तारे पर चलने जैसा जोखिम उठाना पड़ता है।

इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता एहतराम शेख ने बीएमसी में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पी-उत्तर विभाग के मेंटेनेंस विभाग की अनदेखी के चलते आज तक इन गटरों पर ढक्कन नहीं लगाए गए हैं।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। “क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?”—ऐसा कड़ा सवाल रहिवासी एहतराम शेख ने उठाया।


Share

2 thoughts on “गटर पर ढक्कन न होने से राहगीरों गिरने का धोका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *