
प्रतिनिधी:मिलन शाह
इतनी पड़ रही है गर्मी कि BSF के जवान रेत पर सेंक रहे हैं पापड़ राजस्थान में भीषण गर्मी गजब सितम ढा रही है. हालात ये हैं कि लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अब मरुधरा के बालू रेत के टीले इतने गर्म होने लग गये हैं कि उन पर पापड़ भी आसानी से सेका जा सकता है. यह केवल कल्पना नहीं है बल्कि वास्तविकता है. पश्चिमी राजस्थान में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर सुरक्षा मोर्चे पर डटे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू रेत में पापड़ सेक कर दिखाये हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीएसएफ के ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिये मोर्चे पर डटे हैं. सूर्यदेव के तीखे तेवरों के कारण धधक रही बालू रेत पर पापड़ सेकने का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है