गुगल मॅप की वजह से फिर एक बार हादसा..!!

Share

प्रतिनिधी : मिलन शहा

मुंबई : गूगल मैप्स ने एक बार फिर धोखा दिया, नई मुंबई के बेलापुर में शुक्रवार आधी रात को गूगल मैप्स द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के कारण एक महिला की कार सीधे खाड़ी में गिर गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया

महिला रात में गूगल मैप्स की मदद से गाड़ी चला रही थी और कार रास्ता भटककर पानी में जा गिरी।

गनीमत रही कि मौके पर मौजूद समुद्री सुरक्षा पुलिस के जवानो ने तुरंत सतर्कता दिखाई और समय रहते महिला को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई । और बाद में, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप्स की वजह से किसी की जान खतरे में पड़ी हो।

गलत दिशा-निर्देशों के कारण पहले भी कई जानलेवा हादसे हुए हैं।


Share

3 thoughts on “गुगल मॅप की वजह से फिर एक बार हादसा..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *