
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
गुजरात के मेहसाणा की तसनीम इरफान मीर ने किया कमाल!2021 बैडमिंटन सिंगल्स में लगातार 3 गोल्ड जीत कर पाया no.1का मकाम बुल्गारिया, फ्रांस,बेल्जियम में अंडर 19 वर्ष आयु गट में 10हजार 810 अंक प्राप्त कर भारत की पहली महिला बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड no.1.बनी।यह ऐतिहासिक मकाम पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी। उन्होंने रूस की मारिया गोलुबेव और स्पेन की लूसिया रोड्रिग्ज को पछाड़कर यह मकाम पाया है।16 साल की तसनीम के पिता इरफान मीर उनके पहले कोच और पार्टनर है। उन्होंने उसे बैडमिंटन खेलना सिखाया है। इरफान राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है। और भाई मोहम्मद अली मीर भी राज्यस्तरीय खिलाड़ी और विजेता है।
2017मके नोएडा पुलेला गोपीचंद अकेडमी फिर आसाम बैडमिंटन अकेडमी में प्रशिक्षित तसनीम मीर अब आगे कि तयारीमें लगी है।