File Photo File Photo
आयकर विभाग ने हजार करोड़ की संपत्ति जबत करने का दिया नोटीस!!
महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसियों का एक्शन जारी है. भूतपूर्व होम मिनिस्टर अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर साधा निशाणा . आयकर विभाग ने उपमुख्यमंत्री पवार से जुडी जुड पांच प्रॉपर्टी को जबत करने का आदेश जारी किया है. ये प्रॉपर्टी हजार करोड़ रुपये से अधिक की है।
आदेश मे दि गयी जानकारी के मुताबिक जरेंडेश्वर शक्कर कारखाना लगबग बाजार किंमत 600करोड,पार्थ पवार का कार्यालय 25 करोड, गोवा का निलय रिसॉर्ट करीब 250 करोड दिल्ली मे फ्लॅट जीसका बाजार मूल्य,500 करोड बताया गया।इस्के अलावा महाराष्ट्र मे 27 जमीने लगबग 500 करोड किंमत आंकी गयी है।
उपमुख्यमंत्री पवार काफी लंबे वक्त से आयकर विभाग के निशाने पर थे. पिछले महीने ही इनकम आयकर विभाग ने 2 रिअल इस्टेट ग्रुप और पवार के रिशतेदारो के ठिकानों पर छापेमारी कर एकसौ चौरासी करोड की बेहिसाब प्रॉपर्टी का पता लगाने का दावा किया था।. आयकर विभाग ने दिनांक 7 अकतुबर को सत्तर से ज्यादा जगहो पर छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने के बेटे पार्थ पवार की कम्पनी अनंत मर्क्स प्रायव्हेट लिमिटेडऔर बहनो की कम्पनियो पर भी छापे मारी की थी।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफतारी के बाद अटकले लगाई जा रही है की NCP को कमजोर कर महाविअ मे फूट डालकर सरकार को कमजोर करना इस कारवाई के माध्यम से केंद्र की भाजप सरकार का इरादा है।