गैस रिक्शा के अचानक विस्फोट से हिला अप्पा पाड़ा …

Share

एसएमएस-प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक

मुंबई : मालाड (पूर्व) के अप्पा पाड़ा इलाके में आज दोपहर एक गैस से चलने वाले ऑटो रिक्शा में हुए धमाके से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच रिक्शा स्टैंड पर खड़ी एक ऑटो रिक्शा में अचानक विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

सौभाग्य से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आसपास खड़ी अन्य रिक्शाएं और मकान भी सुरक्षित रहे। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

विस्फोट के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग इस मामले की जांच में जुटे हैं।


Share

3 thoughts on “गैस रिक्शा के अचानक विस्फोट से हिला अप्पा पाड़ा …

  1. जो इंलिगल ऑटोरिक्षा चलाते हे, उनका गॅस
    पासिंग, गॅस लिकेज, गॅस मेंटेनन्स पर हमेशा ध्यान नही होता. जीसके चलते ऐसी दुर्घटना तथा समस्याओंका सामना करना पडता है, आर. टी. ओ प्रशासन अधिकारी भी दलालो से पैसा खाकर बिन दिक्कत का ऑटोरिक्षा पास कर देते है!…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *