
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पॅरिस ऑलिम्पिक :सीएएस ने कि याचिका. सिल्वर पदक मिलने कि उम्मीद जागी.भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ऑलिम्पिक का सिल्वर मेडल मिलने कि उम्मीद जागी.कुशती के 50 किलो वर्ग मे फायनल मे पहूँचने के बाद 100 ग्राम वजन अधीक होने कि वजह से अयोग्य घोषित कि गई थी. विनेश के सिल्वर मेडल के लिए किये गये दावे वाली याचिका स्वीकार होने से सिल्वर मेडल कि उम्मीद जागी है. कोर्ट ऑफ आरबी्ट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स मे सिल्वर मेडल के दावे पर सुनवाई होगी. अगर सीएएस विनेश के पक्ष मे फैसला देता है तो सिल्वर मिल सकता है. इस खबर से भारतीयो के दिल मे आशा कि किरण जागी है और 140 करोड कि आबादी वाला देश विनेश के लिए दुआये मांग रहा है.