captain Varun Sinh.
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
नई दिल्ली:इंडियन एअर फोर्स ने ट्विटर संदेश के मध्यम से बुधवार को जानकारी दि की 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल कॅप्टन वरून सिंह का बंगलुरू मे सुबह निधन होगया। वरून सिंह को इसी वर्ष शौर्य चक्र से सन्मानित किया गयाथा।इंडियन एअर फोर्स ने कॅप्टन वरून सिंह के परिवार को सांत्वना देते हुये।एअर फोर्स परिवार के साथ दृढता से खडी है।।
Salute Captain