
प्रतिनिधी:मिलन शाह
चीन मे चायना ईस्टर्न एअर लाईन्स का Boeing737 विमान क्रॅश हुआ। इस हवाई जहाज मे कुल 132 पॅसेंजर सवार थे। चीन के नागरीक उड्डायन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 कर्मचारी और 123 पॅसेंजर सवार थे।हादसे मे कितने लोग जीवित बचे उसकी जानकारी अभि उपलब्ध नही है। हवाई जहाज कुंमिंग से गँगजहू जाते समय गुवंगझी के पहाडी इलाके मे हादसा हुआ। जहाज गिरने के बाद गुवंगझीकी पहाडी मे आग की लपटे दिखाई पडी।
एमयू5735 जहाज ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुंमिंग के चांगशुई हवाई अड्डे से दोपहर करीब 1.15बजे उडान भरी थी। इस से पहले 2010 मे चीन मे विमान हादसा हुआ था।