चेंबर धसने से बाईक स्वार गिरा…

Share

प्रतिनिधी:सुरेश शेलार

मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित मुख्य रास्ते पर एक चेंबर मालवणी नंबर 1 पर अचानक धसने से एक बाईक स्वार गिर पडा नसीब से वह गंभीर जखमी नही हुआ वह बाल बाल बचा । शहीद हमीद रास्ते पर स्थित यह चेंबर करिबी महिने भर मे 3 मरताबा धन्स चुका है। जुलै महिने मे धन्सने पर महानगरपालिका ने दुरुस्ती की थी पर उसके बाद तुरंत कुछ दिनो मे फिर धन्सने पर फिर से महानगरपालिका ने इस की दुरूस्ती की लेकिन चेंबर की दुरुस्ती का काम ठीक से नही होने से और निकृष्ठ दर्जे का साहित्य का ईस्तेमाल होने की वजह से महिने भरमे तिसरी बार यह चेंबर धन्स गया और आज यह दुर्घटना हुयी है । यहा सवाल यह उपस्थित होता है की यदी इस दुर्घटना मे किसीं की जान जाती तो इसकेलीये कोण जिम्मेवार होता?महानगरपालिका? काँट्रॅक्टर?क्या इस घोटाले की जांच सहायक आयुक्त किरण दिघावकर करेंगे?या फिर लीपा पोती कर घटना कोभुलाया जायेगा?


Share

One thought on “चेंबर धसने से बाईक स्वार गिरा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *