प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई. राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में राजनीतिक दलों में संगठन को मजबूती प्रदान करने की कवायद शुरू हो गई है. नतीजन आवक और पलायन अर्थात दलबदल तेज हो गई है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को मुंबई में देखने को मिला. जिसमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (निकालजे गुट) के नेता तथा कुख्यात माफिया डॉन छोटा राजन के भाई आशुतोष निकालजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल हो गए. उद्धव ने अपने निवास ‘मातोश्री’ पर आशुतोष के हाथ में शिव बंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
Ohhhh