जन अधिकार पार्टी का काँग्रेस मे विलय!

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

राहुल गांधीने 130करोड जनता का दिल जिता, पप्पू यादव.

जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने विलय के बाद यह बात कि l age उन्होने कहा कि मोहन प्रकाश को उन्होने हमेशा संघर्ष करते देखा है l उनका आशीर्वाद जिंदगी भर मिलता रहा l वह हमारे लिये एक विचार धारा है l और उनका संघर्ष मैने करीब से देखा है l हम हमेशा काँग्रेस विचार धारा से जुडे रहे है l आगे कहा कि राहुल गांधी इस दुनिया मे सबसे अधीक संघर्शील व्यक्ती और नेता है l और उन्होने 130 करोड लोगो का दिल जिता हैं l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *