जन साहस संस्था का स्तुत्य उपक्रम..!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

बोरिवली मे सेवा वाहन की शुरूवात!!

मुंबई, जन साहस फाऊंडेशन की ओर से प्रवासी माजदूरो के लिये सेवा वाहन का उदघाटन बोरिवली मे किया गया।इस वाहन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकार की जानकारी देना और उनकी सहायता करना है। इस माध्यम से मजदूरो को सक्षम बनाना है। उनके श्रम कार्ड,आधार कार्ड अपडेट करना और जरुरी कागजात बनाने मे उनकी मदद के अलावा सरकारी योजनाओ की जानकारी माजदूरो तक पहूंचाना और योजनाओ का लाभ मिल सके इस लिये इस सेवा वाहन का उपयोग बोरिवली और अंधेरी मे किया जायेगा।साथ ही संस्था कीओर से 300 मजदूरो के श्रम कार्ड और 500 मजदूरो को श्रम विभाग की ओरसे हर रोज दो वक्त के भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। प्रवासी मजदूरो की सहायता के लिये हेल्प लाईन no:18002000211भी जारी किया है जिस्पर प्रवासी मजदूर 24 घंटे संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर अमरीन शेख, सुमित चव्हाण,अंधेरी में कोमल उबाले, निखिल और अनिकेत, बोरीवली से प्रशांत और योजना।



Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *