File photo
प्रतिनिधी:मिलन शाह
अंडर 19 Asia Cup के लिये BCCIकी ज्युनिअर क्रिकेट चयन समिती ने 20 खिलाडियो का चयन किया है। इनमे महाराष्ट्र के जुन्नर के सुपुत्र कौशल तांबे भी है। UAE मे आनेवाली 23 दिसंबर से स्पर्धा का आरंभ होगा। संघ मे 20 खिलाडियो का चयन हुआ है । और 5 खिलाडी extra रखे है।इन 25 खिलाडियो का संघ बंगलुरु मे राष्ट्रीय क्रिकेट अकॅडमी मे प्रॅक्टिस कॅम्प 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा।कौशल को 20 मे जगहमिली है पार उसके फिटनेस पर प्रश्न चिन्ह है। अगर समय रहते फिट हुये तो ही खेल सकेंगे।कौशल ऑल रॉउंडर है।इस से पहले कौशल बांग्लादेश के विरुद्ध अंडर 19 की भारतीय बी टीम मे मौका मिला था।इस्के अलावा महाराष्ट्र की ओर से अलग अलग आयु के संघ मे खेल चुके है।अगले बरस जनवरी ,फरवरी मे वेस्ट इंडिज मे अंडर 19 वन डे चषक खेलना है। इस दृष्टी सेAsia Cup का महत्व अधिक है। और विश्व कप के लिये भी इस का उपयोग चयन समिती को होगा।अंडर 19 भारतीय संघ –
हरनूर सिंग पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश धुल (कर्णधार), अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधू, दिनेश बाना (विकेट किपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरेकर, गर्व सांगवन, रवी कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, वासू वत्स (फिटनेस पर निर्भर है)।
राखीव खिलाडी – आयुष सिंग ठाकूर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौडा, पीएम सिंह राठोड
जय महाराष्ट्र